80KM की रेंज का जबरदस्त माइलेज के साथ लॉन्च हुआ,Honda SP 125 बाइक जाने फीचर।

Honda SP 125 मार्केट में होंडा की इस बाइक ने तहलका मचा के रखा है,लोग इस बाइक के न केवल माइलेज के लिए इसे खरीद रहे हैं बल्कि इसका कम बजट में बेहतरीन डिजाइन लोगों को अपनी और आकर्षित कर रहा है, इसके अंदर आपको चार स्ट्रोक वाला सिंगल सिलेंडर का इंजन दिया गया है,

इस बाइक में आपको चार व्यक्ति की लोडिंग सहने की भी क्षमता है, यदि आप कम बजट में एक बेहतरीन माइलेज और गुड लुकिंग वाली बाइक लेना चाहते हैं तो आपको इस बाइक को जरूर से जरूर लेना चाहिए।

Honda SP 125 का फीचर्स

बाइक के अंदर आपको बाइक के स्टार्ट करने का टाइम दो दिया गया है सेल्फ और कीक दोनों दिया गया है,Honda SP 125 में बाइक का वजन 116 किलोग्राम होता था सेट की ऊंचाई 790mm है, डिजिटल फ्यूचर से बात करें तो इसमें आपको स्क्रीन डिस्प्ले डिजिटल नहीं दिया गया है।

इसमें आपकोइंस्ट्रूमेंट कंट्रोल सभी डिजिटल दिए गए हैं जैसे ओडोमीटर डिजिटल स्पीडोमीटर डिजिटल फ्यूल गर्ग डिजिटल दिया गया है,साथ इसमें आपको को फ्यूल इंडिकेटर डिजिटल तथा लो ऑइल इंडिकेटर तथा लो बैट्री इंडिकेटरदिया गया है।

इसमें आपको बैटरी के रूप में 12V, 4.0Ah के बैटरी दी गयी है तथा हेडलाइट में आपको LED का उपयोग किया गया है, आपको पांच मैन्युअल गियर दिया गया है,इसमें आपको फ्रंट और बैक दोनों में ड्रम ब्रेक देखने को मिलता है।

Honda SP 125 का इंजन और पावर

Honda SP 125 अंदर आपको 4 स्टॉक वाला सिंगल सिलेंडर का 123.94 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है जो पांच लोडिंग सहने की क्षमता रखता है,पावर की बात करें तो इसमें आपको 7500 rpm पे 10.87 PS का पावर जेनरेट करता है तथा 6000 आरपीएम पर 10.9 नैनोमीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है।

Honda SP 125 का माइलेज और टॉप स्पीड

होंडा एसपी में आपको बेहतरीन इंजन के साथ ही 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी दिया जा रहा है, इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है,जिससे कि यह बाइक किसी स्पोर्ट्स बाइक को भी टक्कर दे सकती है।

Honda SP 125 की कीमत

भारत में Honda SP 125 की कीमत 85850 रुपए में ऑन रोड कैश मिल रहा है, यदि आप इस बाइक को EMI पर लेना चाहते हैं तो यह आपको केवल ऑन रोड डाउन पेमेंट ₹10000 में मिल जाएगी इसके बाद आपको 36 महीने तक 2925 रुपए हर महीने EMI चुकानी होगी।

Leave a Comment