कंपनी ने लॉच किया नई उपडेट वर्जन गजब का लुक और 89KM का शानदार माइलेज के साथ ख़रीदे

apache rtr 160

टीवीएस मोटर भारतीय बाजार में अपना नया अपडेट वर्जन वाला दो पहिया वाहन Apache RTR 160 लॉन्च करी हैं। इस वाहन में कंपनी की ओर से बेहतरीन पावरफुल परफॉर्मेंस वाला इंजन बेहतरीन माइलेज के साथ दी गई हैं, इसके अलावा कंपनी की ओर से दिवाली के शुभ अवसर पर

Apache RTR 160 पर आकर्षक ऑफर के साथ-साथ बेहतरीन डिस्काउंट दिया जा रहा हैं। इस वाहन में 159.7 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन किया गया हैं, जो कि खास करके युवाओं के बीच अपनी पकड़ मजबूती से बनाएं हुए हैं।

Apache RTR 160

मोडलApache RTR 160  
फीचर्स159.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक वाला इंजन, 2 वाल्व एयर कूल्ड SOHC,  8750 आरपीएम पर 16.4 PS का पावर एवं 13.83 nm का टॉक , 5 स्पीड गियर बॉक्स ट्रांसमिशन , 12 लीटर फ्यूल टैंक, यूएसबी चार्जिंग सपोर्ट डिजिटल कंसोल मीटर, स्पीडोमीटर
क़ीमत117790 रुपए  ( एक्स शोरूम )

Apache RTR 160 इंजन

Apache RTR 160 में 159.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक वाला इंजन, 2 वाल्व एयर कूल्ड SOHC के साथ दिया गया हैं, जो कि स्पोर्ट्स मोड्स में 8750 आरपीएम पर 16.4 PS का पावर एवं 13.83 nm का टॉक उत्पन्न करती है। वहीं अर्बन मोड पर 8000 आरपीएम पर 13.32 ps का पावर एवं 12.7 nm का टॉक उत्पन्न करतीं हैं। इस वाहन में 5 स्पीड गियर बॉक्स ट्रांसमिशन दिया गया है एवं 12 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

Apache RTR 160 में फ्रंट एवं रियल में डिस्क ब्रेक दिया गया हैं, जो की बेहतरीन ग्रिप उपलब्ध करवाती हैं। इस वाहन का टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे क्लेम की जा रही हैं। ऐसे में स्पीड के मामले एवं परफॉर्मेंस के आधार पर यह वाहन युवाओं के लिए एक बेहतर विकल्प साबित होगा।

Apache RTR 160 फीचर्स

Apache RTR 160 में तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स स्पोर्ट्स मोड्स, अर्बन मोड एवं रेन मोड दिया गया हैं। इसके अलावा इस वाहन में एलइडी डिस्पले कंट्रोल पैनल स्मार्ट इंडिकेशन मीटर, डिजिटल फ्यूल मीटर स्पीडोमीटर पावर कंट्रोल पैनल स्मार्ट अलर्ट इंडिकेशन बटन के साथ-साथ कई सारे प्रीमियम फीचर्स उपलब्ध करवाई गई है। इसके अलावा सेफ्टी के लिए बेहतरीन फ्रंट एवं रियर डिस्क ब्रेक एबीएस सिस्टम के साथ दिया गया हैं।

Apache RTR 160 क़ीमत

Apache RTR 160 को अभी फिलहाल त्योहारी सीजन में 117790 रुपए एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध करवाई जा रही हैं, वहीं अगर डिस्क वेरिएंट की बात करें तो डिस्क वेरिएंट को 1 लाख 21290 एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसके अलावा कंपनी की ओर से अतिरिक्त छूट के साथ-साथ आकर्षक ऑफर ग्राहकों को उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top