आज हम बात करने बाले हैं,Bajaj Pulsar N125 Bike के बारे में, आज की इस आर्टिकल में हम जानेगे Bajaj Pulsar N 125 Bike की फीचर्स के बारे में जिसमे Bajaj Pulsar N 125 Bike की इंजन, डिजाइन, ब्रेकिंग सिस्टम, सस्पेंसन, माइलेज ,और इसकी कीमत के बारे में
Bajaj Pulsar N 125 Bike की इंजन
Bajaj Pulsar N 125 में 124.58 सी सी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर और फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है ,जो 8500 आरपीएम पर लगभग 12 पीएस की मैक्सिमम पावर के साथ 6000 आरपीएम पर 11 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है, Bajaj Pulsar N 125 में 5 – स्पीड का गियरबॉक्स भी दिया गया है
यह बाइक हाइवे रोड पर 60 की और सिटी रोडवेज पर लगभग 55 से अधिक का माइलेज देेगी, Bajaj Pulsar N 125 Bike की टॉप स्पीड लगभग 100 Kmh है,Bajaj Pulsar N 125 Bike की इंजन में आइडियल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम दिया गया है, बहुत ज़यादा ट्रैफिक में गाड़ी अपने जायेगीं , जिससे आपको तेल की काफी बचत होगी
Bajaj Pulsar N 125 Bike की डिजाइन
Bajaj Pulsarने अपनी नई बाइक N 125 को लाइट स्पोर्ट्स लुक दिया है, इसके बॉडीवर्क को एंगुलर रखा है, कम्पनी ने इसमें हैंडलेप और फ्रन्टफ्रॉक्स के चारो तरफ, प्लास्टिक पार्ट्स जोड़े हैं जो इसे एक स्पोर्टी और मस्कुलर लुक देते हैं साथ हीं शार्प टैंक श्रोण्डस इसके लुक को और ज़ायदा इन्हैंस करते हैं Bajaj Pulsar N 125 Bike में 17 इंच का टायर और 198 MM का ग्राउंड लुक भी मिलता है पल्सर एन 125 बाइक में स्कल्पटेड, हैंडल, सीट, डिजाइन और वेव मिरर इसे एक आकर्षक लुक देते हैं
Bajaj Pulsar N 125 Bike की ब्रेकिंग सिस्टम
Bajaj Pulsar N 125 Bike की ब्रेकिंग सिस्टम बहुत हीं अच्छा दिया गया है, इसके ब्रेकिंग सिस्टम को आपके सेफ्टी को ध्यान में रखकर बनाया गया है, Bajaj Pulsar N 125 Bike में आपको फ्रंट डिस्कब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक भी दिया गया है, साथ हीं इस बाइक में आपको CBS (कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम ) दिया गया है जिसे आपके सेफ्टी के अनुसार बनाया गया है
Bajaj Pulsar N 125 Bike सस्पेंसन
Bajaj Pulsar N 125 Bike में आपको फ्रंट में टेलीस्कोपिक फाॅर्स और रियर में डुअल गैस चार्जड शोक अजोबेर्स भी दिए गए हैं, जो ख़राब से खरब रोड पर भी आपको एक बेहतरीन अनुभब देते हैं
Bajaj Pulsar N 125 Bike की माइलेज
Bajaj Pulsar N 125 Bike की माइलेज की अगर हम बात करें तो यह बाइक आपको एक लीटर पेट्रोल में हाइवे पे 60 से 70 किलो मीटर प्रति घंटा और सिटी की सड़को पर 50 से 60 किलो मीटर प्रति घंटा का माइलेज देता है, जो की एक स्पोर्ट्स बाइक के हिसाब से बहुत हीं बेहतर है
Bajaj Pulsar N 125 Bike की कीमत
अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो Bajaj Pulsar N 125 में दो तरह के फीचर्स को लांच किया गया है, एक Bajaj Pulsar N 125 स्टैंडर्ड है जिसकी कीमत 1,04,557 है, दूसरा है Bajaj Pulsar N 125 ब्लूटूथ जिसकी कीमत 1,06,112 है, स्पोर्ट्स बाइक के हिसाब से इसकी कीमत बहुत हीं बेहतर है