Gold Price Today 2 दिसम्बर 2024 सोने के दाम में आई गिरावट, जानिए 14 से 24 कैरेट सोने के लेटेस्ट रेट

By
On:
Follow Us

Gold Price Today :अगर आप भी सोने में इन्वेस्ट करने का प्लान बना रहे हैं या फिर आप अपने लिए या फिर अपने परिवार के किसी भी सदस्य के लिए सोने का ज्वेलरी खरीदना चाहते हैं, तो सोने का ज्वेलरी खरीदने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को जान लेना चाहिए, ताकि आपको इससे अच्छी खासी बचत मिल सकेगी। आपको बता दे कि अभी फिलहाल देश में 24 कैरेट एवं 22 कैरेट वाले सोने को अलग-अलग कीमत पर देश के अलग-अलग राज्यों में उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

ऐसे में अगर आपका प्लान सोने में इन्वेस्ट करने का या फिर सोने की ज्वेलरी खरीदने का हैं, तो आप अलग-अलग क़ीमत की तुलना करने के बाद ही गोल्ड की खरीदारी करें। अभी फिलहाल देश में सोने की कीमत में काफी कमी देखने को मिल रही हैं। आज के समय में आप डिजिटली भी सोने खरीद सकते हैं या फिर सोने के ज्वेलरी भी खरीद सकते हैं।

ऐसे में अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहें हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन समय साबित होने वाला हैं। इस समय आप कम कीमत के साथ अच्छा खासा इन्वेस्टमेंट करके सोना खरीद सकते हैं, जो कि लॉन्ग टर्म में आपको अच्छा रिटर्न देगा, तो चलिए जानते हैं देश के अलग-अलग राज्यों में आज का सोने का भाव क्या चल रहा हैं?

Gold Price Today

अभी फिलहाल देश में सोने की कीमत की अगर बात करें, तो  24 कैरेट वाले सोने की कीमत 76740 रुपए के करीब हैं,  वही 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 70290 रुपए के करीब देखी जा रही हैं। वहीं अगर बात करें तो सोने की कीमत में समय-समय पर बढ़ोतरी एवं कमी देखने को मिलती हैं।

ऐसे में अभी फिलहाल कुछ समय से सोने की कीमत में काफी कमी देखने को मिल रहा हैं। ऐसे में अगर आप सोने का खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतर समय साबित होने वाला हैं। इस समय आप बेहतरीन कीमत पर अपने लिए सोने की ज्वेलरी या फिर सोने में इन्वेस्ट कर सकते हैं, जो कि आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित होने वाला हैं।

आज भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत

आज भारत में 24 काह वाले सोने की कीमत की अगर बात करें तो 1 ग्राम की कीमत 7654 रुपए , वहीं 8 ग्राम की कीमत 61392 रुपए 10 ग्राम की कीमत 76740 एवं 100 ग्राम सोने की कीमत करीब 7 लाख 67400 रुपए के करीब चल रही है अलग-अलग शहरों में सोने की कीमत का अलग-अलग निर्धारित की गई है ऐसे में आप अपने शहर की सोने की कीमत चेक कर सकते हैं।

आज भारत में 22 कैरेट सोने की कीमत

आज भारत के अलग-अलग हिस्सों में 22 कैरेट वाले सोने की कीमत की अगर बात करें तो 1 ग्राम की कीमत 7029 रूपए , 8 ग्राम सोने की कीमत 56232 रुपए ,  10 ग्राम की कीमत 70290 रुपए , वही 100 ग्राम 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 7 लाख 2900 रुपए के करीब हैं।

देश के अलग-अलग शहरों में सोने का भाव

देश के अलग-अलग शहरों में आज का सोने का भाव की अगर बात करें, तो ऐसे में अहमदाबाद में 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 78160 रुपए के करीब है। अमृतसर में आज सोने का कीमत 78260 , चंडीगढ़ में 77490 रुपए , सूरत में 77390 रूपए , कोलकाता में 78160 रुपए , रांची में 77190 रूपए ,  दिल्ली में 78260 , जयपुर में 77490 रुपए ,  कानपुर में 78260 रूपए ,  मुंबई में 78110 रुपए  वहीं पटना में 77390 रुपए के करीब हैं।

Next Article

theautowallah@gmail.com

I have been writing articles for the past 4 years, specializing in technology, automobiles, and government schemes. With deep expertise and experience, I am committed to providing accurate and updated information.

For Feedback - theautowallah@gmail.com

Leave a Comment