हीरो ने अपना बाइक को दिवाली के अवसर में Hero Xoom 110 का कीमत हुआ कम जाने कीमत

By
Last updated:
Follow Us

हीरो मोटोकार्प स्पोर्टी स्कूटर सेगमेंट में अपना नया वेरिएंट Hero Xoom 110 लॉन्च करी हैं। कंपनी की ओर से इस स्कूटी में काफी कुछ बदलाव के साथ-साथ बेहतरीन फीचर्स एवं दमदार लोक के साथ पेश किया गया हैं, जो कि ग्राहकों के बीच अपनी अच्छी खासी पकड़ बनाए हुए हैं। इस स्कूटी में एलइडी हैडलाइट्स , टेल लाइट दिया गया हैं जो कि बेहतरीन लुक दे रहा हैं।

इसके अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एवं बेहतरीन स्टोरेज स्पेस के साथ उपलब्ध करवाई जा रही हैं। ऐसे में अगर आप भी नया स्कूटी लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो Hero Xoom 110 आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता हैं। फेस्टिवल सीजन में कंपनी की ओर से अतिरिक्त छूट के साथ-साथ आकर्षक आकर्षक उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

Hero Xoom 110

मोडलHero Xoom 110
फीचर्स110 cc इंजन, 45 km/L एवरेज, डिजिटल कंसोल इंस्ट्रूमेंट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 19 लीटर बूट स्पेस , 75 km/hr टॉप स्पीड , स्पोर्ट्स मोड्स
क़ीमत68599 रूपए ( एक्स शोरूम )  कीमत

Hero Xoom 110 इंजन

Hero Xoom 110 में 110 CC का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दी गई हैं, जो कि करीब 8.9 BHP की पावर एवं 8.7 NM  का पिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हैं। हीरो मोटर कार्प की ओर से इस स्कूटी का माइलेज 45 किलोमीटर प्रति लीटर प्रति क्लेम किया जा रहा हैं। इसका टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटे निर्धारित की गई हैं। ऐसे में इंजन एवं माइलेज के हिसाब से बेहतर विकल्प साबित होगा।

Hero Xoom 110 फीचर्स

हीरो कंपनी की ओर से Hero Xoom 110 में आइडियल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम ( i3s ) दी गई हैं। इसके साथ-साथ 19 लीटर का बूट स्पेस, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिजिटल मीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलॉय व्हील्स , कॉर्निरिग लाइट्स, यूएसबी चार्जिंग सपोर्ट,

फ्रंट रियर डबल सस्पेंशन डिस्क एवं ड्रम ब्रेक के साथ-साथ कई सारे अन्य अत्याधुनिक फीचर्स के साथ इस स्कूटी को उतारा गया हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस सेगमेंट में कम कीमत के साथ बेहतरीन फीचर्स के मामले में Hero Xoom 110 भारतीय बाजार में धूम मचाएंगी।

Hero Xoom 110 कीमत

Hero Xoom 110 के शुरुआती वेरिएंट को 68599 एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च की गई हैं, वही अगर टॉप वैरियंट कि अगर बात करें, तो Hero Xoom 110 ZX को 76699 एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च की गई हैं। इसके अलावा ग्राहकों को फेस्टिवल सीजन में अतिरिक्त छूट के साथ-साथ कई सारे आकर्षक गिफ्ट हीरो मोटोकॉर्प की ओर से उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

Next Article

theautowallah@gmail.com

I have been writing articles for the past 4 years, specializing in technology, automobiles, and government schemes. With deep expertise and experience, I am committed to providing accurate and updated information.

For Feedback - theautowallah@gmail.com

Leave a Comment