Honda Hornet 2.0 का न्यू मॉडल,मिलेगा जबदस्त लुक और पॉवरफुल इंजन के साथ मार्किट में लॉच हुआ

Honda hornet 2.0 होंडा इस ने इस बार बेहतरीनमाइलेज और स्टाइलिश लुक वाला बाइक लॉन्च कर दिया है, मार्केट में इस बाइक का सेल बहुत बढ़ रहा है, इस बाइक का शानदार डिजाइन सबको बहुत पसंद आ रहा है,

इसमें मिलने वाले फीचर्स महंगे बाइक को भी टक्कर देती है, इस बाइक की सारी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी आपको नीचे दी जा रही जिससे आपको इस बाइक को खरीदने में आसानी होगा।

Honda hornet 2.0 का फीचर्स

Honda hornet 2.0 में आपको इसका बजन 142 किलोग्राम है तथा इसकी 12 लीटर फ्यूल कैपेसिटी दी गई है जो आपके लॉन्ग ड्राइव में मदद करेगी इसके अंदर आपको पांच मैन्युअल गियर दिए गए हैं, ब्रेकिंग सिस्टम में आपको सिंगल चैनल ABS देखने को मिलता है,

इसके अंदर आपको टच स्क्रीन डिस्प्ले नहीं दिया गया है लेकिन बाकी सभी डिजिटल दिया गया है, इसमें आपको स्पीडोमीटर,ओडोमीटर तथा टाइम एंड डेट डिजिटल दिखाई देता है, लो फ्यूल इंडिकेटर डिजिटल भी दिया गया है।

Honda hornet 2.0 का एडवांस फीचर्स

होंडा हॉरनेट में आपको फीचर के रूप में आपकोबाइक में मल्टीबटे प्लेट वाला क्लच भी दिया जा रहा है | जिसकी मदद से आपको फुल डिजिटल लिक्विड क्रिस्टल मीटर तथा स्पोर्टी स्प्लिट सीट्स और एक चैनल फ्रंट ABS, इंजन स्टॉप स्विच तथा ड्यूल पेटल डिस्क ब्रेक और एलईडी हेडलाइट जैसे फीचर्स देखने को मिल रहे हैं।

Honda hornet 2.0 का इंजन और पावर

इसके अंदर आपको 184 सीसी का लेटेस्ट इंजन दिया गया है जिसमें चार लोडिंग सहने के बीच क्षमता है, पावर की बात करें तो इसमें आपको 17.26PS मैक्सिमम पावर पर 16.1 नैनोमीटर का टर्न जनरेट करता है,

इसी के साथ यह हौंडा का न्यू बाइक बहुत ही शानदार लुक के साथ इंडियन मार्किट में लॉच होते ही भारत में छा गया इस बाइक का इंडियन मार्किट में बहुत ही डिमांड होने लगा इसलिए हौंडा ने इस बाइक को बहुत ही कम बजट में लॉच हुआ।

Honda hornet 2.0 का धांसू माइलेज और टॉप स्पीड

बेहतरीन इंजन के साथ ही आपको इसमें माइलेज के रूप में आपको 45 किलोमीटर प्रति घंटा का माइलेज दिया जा रहा है, इसकी टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा है जो की एक स्पोर्ट्स बाइक को भी टक्कर दे सकती है, 

अब इस बाइक का माइलेज की बात करे तो इस बाइक का माइलेज 57 किलो मीटर प्रति लीटर के हिसाब से यह बाइक माइलेज दिया करता है,यह बाइक माइलेज के साथ आपको शानदार लुक भी दिया करता है।

Honda hornet 2.0 की कीमत

भारत में इसकी कीमत ओन रोड कैश कीमत 165000 रखी गई है,यदि आप Honda hornet 2.0 महीना पर खरीदना चाहते हैं तो आपके डाउन पेमेंट 8253 देकर अपने घर ला सकते हैं, इसके बाद आपको हर महीने 5663 रुपए 3 साल तक देने होंगे 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top