Honda SP 160 : होंडा ने इस बार सभी बड़ी कंपनियों को टक्कर देने के लिए एकदम दर बाइक को लॉन्च करने जा रही है जिसका नाम Honda Sp 160 है | इस बाइक के अंदर आपको दमदार इंजन के साथ ही बेहतरीन माइलेज और बेहतरीन डिजाइन इस बाइक को और खास बनाती है| इस बाइक का लुक स्पोर्ट्स बाइक जैसा है |
बाइक Honda SP 160 से ज्यादा बेहतरीन और मस्कुलर बॉडी के साथ आता है | इसके अंदर आपको हैलोजन इंडिकेटर दिया गया है और साथ ही इसमें एयर कूलर इंजन भी दिया गया है इसके अंदर आपको किक तथा सेल्फ दोनों का ऑप्शन दिया गया है|Honda SP 160 की सारी स्पेसिफिकेशन की जानकारी आपको नीचे दिया गई है जिसकी मदद से इस बाइक को खरीदने में आपको काफी आसानी मदद मिलेगी|
Honda SP 160 का डिजाइन और फीचर्स
इसमें आपको स्पोर्ट्स बाइक का लुक दिया गया है तथा मस्कुलर फ्यूल टैंक दिया गया है| इसमें आपको बेहतरीन फीचर्स के रूप में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट जैसे स्पीडोमीटर,ओडोमीटर, इंस्ट्रूमेंट कंसोल सभी डिजिटल दिया गया है| इसमें आपको डिस्पले नन टच दिया गया है और फ्यूल इंडिकेटर,गैर इंडिकेटर,लो बैट्री इंडिकेटर सभी डिजिटल दिया गया है साथ ही इसमें डेट तथा टाइम डिजिटल दिया गया है और इसमें आपको हेडलाइट एलईडी दिया गया है और बाइक का वजन 129 kg है
Honda Sp 160 का इंजन और पावर
Honda Sp 160 में दमदार इंजन के रूप में 162.71 cc का इंजन दिया गया है तथा इस इंजन में आपको 7500 आरपीएम पर 13.27 का बीएचपी पावर जेनरेट करता है तथा 14.58 नैनोमीटर का टॉर्क जनरेट करता है |
Honda Sp 160 का माइलेज और टॉप स्पीड
दमदार इंजन के साथ इसमें आपको 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी दिया जा रहा है | Honda Sp 160 टॉप स्पीड की बात करें तो इसमें आपको 115 किलोमीटर प्रति घंटा का टॉप स्पीड देखने को मिलता है |
Honda Sp 160 की कीमत
भारत में Honda Sp 160 की कीमत 1,41,000 रुपए रखी गई है | यदि आप इस बाइक को emi खरीदना चाहते हैं तो आपको 7000 का डाउन पेमेंट करना होगा जिसके बाद आपको हर महीने ₹4000 3 साल तक भरने होंगे |