बड़ी खबर ! KTM ने अपने नयी मॉडल का KTM Duke 200 का इस दिवाली में कीमत हुआ कम

KTM Duke 200

केटीएम दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी 2024 में अपना नया अपडेटेड वर्जन Duke 200 को कई सारे आकर्षक फीचर्स एवं दमदार इंजन के साथ लॉन्च की हैं। इस वाहन में आप कुछ अहम बदलाव करके 5 इंच का टीएफटी डिस्पले , 199.5 सीसी का पावरफुल इंजन 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ दिया गया हैं।

ऐसे में कुल मिलाकर KTM Duke 200 खास करके युवाओं के बीच एक अपनी अच्छी खासी पकड़ बनाए हुए हैं। इस अपडेटेड वर्जन में दमदार लुक के साथ-साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस वाला इंजन दिया गया हैं, जो कि ग्राहकों को लॉन्ग ड्राइव एक्सपीरियंस बेहतरीन उपलब्ध करवा रही हैं।

KTM Duke 200

मोडलKTM Duke 200
फीचर्स199.5 cc  लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन,  25 एचपी का पावर एवं 19.35 nm का टॉर्क ,  6 स्पीड गियरबॉक्स , ऐप कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्ट मॉनिटरिंग , एवीएस ब्रेकिंग सिस्टम, मोबाइल चार्जिंग
क़ीमत2,03412 रुपए ( एक्स शोरूम )

KTM Duke 200 इंजन

KTM Duke 200 में 199.5 cc वाला लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया हैं, जो कि 25 एचपी का पावर एवं 19.35 nm का टॉर्क जनरेट करता हैं। इस वाहन में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया हैं। कंपनी की ओर से इस वहां का माइलेज 55 किलोमीटर प्रति लीटर क्लेम की जा रही है,

टॉप स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटे का दावा किया जा रहा हैं। ऐसे में पावरफुल इंजन एवं बेहतरीन परफॉर्मेंस एवं माइलेज के आधार पर यह वाहन आने वाले समय में खास करके युवाओं के बीच अपनी एक अच्छी खासी पकड़ बनाएगी।

KTM Duke 200 फीचर्स

KTM Duke 200 में 5 इंच का टीएफटी डिस्पले, डिजिटल कंट्रोल मीटर एवं कई सारे अपडेटेड लेटेस्ट फीचर्स के साथ उपलब्ध करवाई गई हैं। इसके अलावा इस वाहन में kTM MY RIDE एप्लीकेशन सपोर्ट के साथ-साथ म्यूजिक कंट्रोल , कॉल अलर्ट , टर्न्ड में टर्न नेवीगेशन, स्पोर्ट्स मोड्स, यूएसबी चार्जिंग सपोर्ट

कई सारे बेहतरीन एडवांस फीचर्स दी गई हैं। इसके अलावा कंपनी की ओर से इस सुपर मोटो में एबीएस कंट्रोल सिस्टम दिया गया हैं, जो कि बेहतरीन राइडिंग एक्सपीरियंस उपलब्ध करवाएगी।

KTM Duke 200 क़ीमत

KTM Duke 200 नए अपडेटेड मॉडल को भारतीय बाजार में 2 लाख 3412 रुपए एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसके अलावा कंपनी की ओर से ₹10000 तक की अतिरिक्त छूट अक्टूबर महीने में खरीदारी पर दी जा रही हैं।

ऐसे में आप अपने नजदीकी केटीएम दो पहिया वाहन के शोरूम में जाकर इस KTM Duke 200 से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top