80KM की रेंज वाला शानदार फीचर के साथ हीरो ने अपना Splendor Plus XTEC का कीमत हुआ कम

Hero Splendor Plus XTEC

Splendor Plus XTEC हीरो ऑटोमोबाइल हाल ही में भारतीय बाजार में अपने लोकप्रिय दो पहिया वाहन हीरो स्प्लेंडर प्लस को नए अपडेटेड वर्जन के साथ लॉन्च की हैं, जिसका नाम कंपनी की ओर से Hero Splendor Plus XTEC दिया गया हैं। हीरो कंपनी की ओर से इस वाहन को 100cc सेगमेंट में उतारा गया हैं,

जो कि अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस एवं 73 kmpl का दमदार माइलेज के कारण लोगों के बीच अपने अच्छी खासी पकड़ बनाए हुए हैं। इस वाहन में कई सारे अहम बदलाव एवं स्मार्ट फीचर्स दी गई हैं, जिससे इस वाहन का उपयोग करना बेहद आसान हो साबित हो रहा हैं।

Hero Splendor Plus XTEC

मोडलHero Splendor Plus XTEC
फीचर्स100 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन ,  8000 आरपीएम पर 7.9 Bhp का पावर एवं 6000 आरपीएम पर 8.5 nm का टॉर्क ,i3s , माइलेज  73 किमी प्रति लीटर
क़ीमत83000 रूपए ( एक्स शोरूम ) कीमत

Hero Splendor Plus XTEC इंजन

Hero Splendor Plus XTEC में 100 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया हैं, जो कि 8000 आरपीएम पर 7.9 Bhp का पावर एवं 6000 आरपीएम पर 8.5 nm का टॉर्क जनरेट करता है। हीरो कंपनी की ओर से इस वाहन में i3s सिस्टम इनबिल्ट की गई हैं, जो कि बेहतरीन माइलेज प्रदान कर रही हैं। कंपनी की ओर से Hero Splendor Plus XTEC का माइलेज 73 किमी प्रति लीटर क्लेम की जा रही है एवं इसका टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटे का दावा किया जा रहा हैं।

Hero Splendor Plus XTEC फीचर्स

Hero Splendor Plus XTEC में कई सारे लेटेस्ट बदलाव जैसे कि सेफ्टी के लिए कई सारे स्मार्ट फीचर्स साइड स्टैंड्स इंजन कट ऑफ, बैक एंगल सेंसर,सपोर्टिव हैजर्ड स्विच , ट्यूबलेस टायर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,फ्यूल मैनेजमेंट सिस्टम के लिए एक इंडिकेटर रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर एवं स्पीडोमीटर जैसे एडवांस्ड फीचर्स दी गई हैं।

इसके साथ-साथ इस नए वेरिएंट में हाई इंटेंसिटी पोजीशन वाला हेडलैंप्स , एलइडी हैडलाइट्स , सिग्नेचर टेल लैंप दी गई हैं, जो कि रोड पर एक अच्छा खासा एक्सपीरियंस उपलब्ध करवा रही हैं।

Hero Splendor Plus XTEC क़ीमत

हीरो मोटर कॉर्प की ओर से भारतीय बाजार में Hero Splendor Plus XTEC अपडेटेड वर्जन को 83000 एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च की गई हैं। इसके अलावा कंपनी की ओर से इस त्योहारी सीजन में दीपावली के शुभ अवसर पर ग्राहकों को ₹10000 तक की अतिरिक्त छूट के साथ-साथ कई सारे आकर्षक ऑफर उपलब्ध करवाई जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top