नया डिजाइन और एडवांस फीचर के साथ लॉन्च हुआ अनोखा TVS Apache 200 4V बाइक जाने कीमत

tvs apache 200 4v

टीवीएस मोटर कंपनी अपाचे सीरीज में बदलाव करते हुए अपनी नई दो पहिया वाहन TVS Apache 200 4V लॉन्च करी हैं। इसमें कंपनी की ओर से कई सारे अहम बदलाव जैसे कि अडजेस्टेबल ब्रेक, थ्री स्टेप क्लच लीवर्स के साथ दमदार इंजन एवं स्पोर्टी लुक में उतार गया हैं,

जो कि खास करके स्पीड के दीवाने के बीच में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं। टीवीएस कंपनी खास करके युवाओं के बीच अच्छी पकड़ बनाने के लिए इस अपडेटेड वर्जन को लॉन्च की हैं, जो कि काफी कामयाब साबित हो रहा हैं।

TVS Apache 200 4V

मोडलTVS Apache 200 4V
कंपनीTVS
फीचर्स197.75 CC दमदार सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक 4V ऑयल कूल्ड इंजन, 20.82 Ps , 17.25 NM टॉर्क, 5 स्पीड गियरबॉक्स , स्मार्ट ऐप कनेक्टिविटी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्ट इंडिकेशन , डिजिटल कंसोल
क़ीमतसिंगल चैनल एबीएस वेरिएंट 133840 रूपए ( एक्स शोरूम ) कीमत डुएल चैनल एबीएस वेरिएंट 138890 रुपए ( एक्स शोरूम ) कीमत

TVS Apache 200 4V इंजन

TVS Apache 200 4V में अगर इंजन की बात कर तो इसमें टीवीएस कंपनी की ओर से 197.75 सीसी का दमदार सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक 4V ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया हैं, जो कि करीब 20.82 Ps का पावर के साथ-साथ 17.25 nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है।

इस वाहन में 5 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया हैं, जो कि स्पीड एवं परफॉर्मेंस के मामले में काफी बेहतरीन एवं दमदार साबित हो रहा हैं, इसी कारण से इस Apache 200 4V का क्रेज खास करके युवाओं में काफी ज्यादा बढ़ रहा हैं।

TVS Apache 200 4V फीचर्स

TVS Apache 200 4V में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ TVS SmartXonnect ऐप कनेक्टिविटी जैसे स्मार्ट फीचर्स स्पोर्ट्स मोड्स, रेसिंग डाटा एनालिटिक्स ,स्पीड मोड्स, स्पीड कंट्रोल पैनल, सेल्फ ड्राइविंग इंडिकेशन के साथ-साथ डिजिटल कंसोल पैनल उपलब्ध करवाई गई हैं।

इसके अलावा इस वाहन में कई सारे स्मार्ट फीचर जैसे कि स्मार्ट इंडिकेशन, स्पीडोमीटर, ट्रैक कंट्रोल जैसे फीचर्स दिया गया हैं। इसके अलावा इस वाहन में एडजेस्टेबल सस्पेंशन सेटअप के साथ तीन रीडिंग मोड्स उपलब्ध करवाई गई हैं। कंपनी की ओर से इस वाहन को पर्ल व्हाइट,  बैट ब्लू, ग्लास ब्लैक जैसे प्रीमियम कलर्स में लॉन्च की गई है

TVS Apache 200 4V कीमत

TVS Apache 200 4V को दो अलग-अलग वेरिएंट के रूप में भारतीय बाजार में उतर गया हैं। ऐसे में सिंगल चैनल एबीएस वेरिएंट को 133840 एक्स शोरूम कीमत एवं डुएल चैनल एबीएस वेरिएंट 138890 रुपए एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसके अलावा कंपनी ईएमआई ऑप्शन के साथ-साथ इंस्टेंट डिस्काउंट जैसे फीचर्स ग्राहकों को उपलब्ध करवा रही हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top