नमस्कार दोस्तों, आज की इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं TVS कम्पनी की एक तरफ से लांच की गयी एक मोटर साइकिल के बारे में, जो बहुत हि जबरदस्त माइलेज देता है, जी हाँ हम बात कर रहे हैं Tvs Radeon Bike के बारे में जो की अपनी बेहतरीन माइलेज को लेकर लोगो के बिच में काफी पसंद किया जा रहा है,
अगर आप भी एक जबरदस्त और शानदार माइलेज वाली बाइक लेने की सोच रहे हैं तो यह बाइक आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है
Tvs Radeon Bike की शानदार माइलेज और फीचर्स
अगर हम बात करे इस बाइक की माइलेज और फीचर्स के बारे में तो यह मोटर साईकल TVS Radeon बहुत हिन् तगड़ी माइलेज के साथ देखने को मिलता है,यह मोटर साइकिल 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 70 से 75 किलोमीटर चल जाता है, अतः हम कह सकते हैं की इस मोटर साइकिल TVS Radeon आपको 70 से 75 तक का माइलेज देखने को मिल जायेगा, साथ हीं
इसमें आपको 12.5 लीटर का फ्यूल टैंक भी मिल जाता है, जहाँ तक हम इसके फीचर्स की बात करें तो इस मोटर साइकिल में आपको स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर,ऑडोमीटर, फ्यूल इंडिकेटर के साथ साथ और भी कई फीचर्स भी देखने को मिलते हैं
Tvs Radeon Bike की इंजन
अगर हम बात करे TVS Radeon बाइक में की इंजन की बात करे तो tvs की यह मोटर साइकिल काफी जबरदस्त इंजन के साथ लांच किया गया है, इस मोटर आपको 110. 95 cc का इंजन देखने को मिलता है, जो की लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ काम करता है,
इस मोटर साइकिल में आपको सिंगल चैनल अब्बस सिस्टम के साथ 5 स्पीड मैन्युअल गियर भी मिलता है साथ हि यह मोटर साइकिल मैक्सिमम 13 bhp का पावर जेनरेट करता है,
Tvs Radeon Bike की कीमत
अगर हम इस मोटर साइकिल Tvs Radeon बाइक की कीमत के बारे में बात करें तो,हम आपको बताना चाहेंगे की काफी शानदार फीचर्स के साथ इस बाइक की शुरुआती कीमत इंडियन मार्किट में लगभग 87000 के आस पास देखने को मिल जाता है,
वहीँ अगर आप इस बाइक को आसान किस्तों (EMI ) पर भी खरीद सकते हैं यह बाइक EMI आपको 8.29 % की इंट्रेस्ट रेट पर आप खरीद कर अपने घर ला सकते हैं जिसकी किस्ते आपको 20 महीने तक चलेगी