बड़ी ख़बर ! वीवो ने बहुत सस्ते कीमत में 5G स्मार्ट फोन किया लॉच जाने कीमत के साथ फीचर 

Vivo T3x 5G को बुधवार को भारत में ₹13,499 की विशेष कीमत पर लॉन्च किया गया।

फोन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट 6.72-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है। 

यह 4GB, 6GB, 8GB रैम के साथ आता है। वीवो T3x 5G Android 14 चलाता है। 

वीवो T3x 5G 44W फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

इसमें 50MP का प्राइमरी रियर सेंसर, 2MP का डेप्थ शूटर और 8MP का सेल्फ़ी कैमरा है।