Yamaha RX100 कम कीमत में आ गयी 155cc के दमदार इंजन के साथ Yamaha RX100 

By
On:

Yamaha RX100: भारत में फिर से यामाहा एक दमदार बाइक लॉन्च करने जा रही है जिसके हम अंदर आपको 1985 का ओल्ड मॉडल डिजाइन और दमदार इंजन दिया जा रहा है, यह बाइक 1985 में बहुत मशहूर हुआ करती थी मूवी के चीन में स्टंट करने के लिए इसका उपयोग किया जाता था लोग इस बाइक के दीवाने हो चुके थे किंतु कुछ  कारन से इस बाइक को बंद कर दिया गया लेकिन अब फिर से यामाहा ने लोगों की डिमांड पर Yamaha RX100 फिर से लांच कर दिया गया है।

Yamaha RX100 का एडवांस्ड फीचर्स 

यामाहा की इस बाइक के अंदर आपको 1985 का ओल्ड गुड लुकिंग मॉडल दिया गया है, बाइक में आपको आधुनिक तकनीक के तौर पर डिजिटल स्पीडोमीटर दिया जा रहा है, LED एलइडी लाइटिंग के साथ इस बाइक में आपको फ्रंट और रिटर्न में डिस्क ब्रेक दिया गया है तथा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे धांसू फीचर्स दिए गए हैं,

इसके अंदर आपको सिंगल चैनल एब्स सिस्टम तथा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया जा रहा है इसमें आपको डिजिटल डेट टाइम का ऑप्शन भी दिया गया है, इसके अंदर आपको अधिक शक्तिशाली का फ्यूल इंजेक्टेड पेट्रोल इंजन के साथ दिया जाएगा इसके अंदर आपको इलेक्ट्रिक स्टार्ट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलसर दिया जा रहा है। 

Yamaha RX100 दमदार इंजन और पावर 

Yamaha RX100 के अंदर आपको पावरफुल इंजन के रूप में 100 cc का टू-स्टॉक के साथ आपको सिंगल सिलेंडर का इंजन दिया जा रहा है जिसमें आपको पावर के रूप में 11 BHP की अधिकतम पावर मैं आपको 10.39 NM का टॉक जेनरेट करता है,

इसमें आपको मैक्सिमम टॉर्क के रूप में 65000 का rpm में 10.39 NM टॉर्क जेनरेट करता है, इसके अंदर आपको फ्यूल कैपेसिटी के रूप में 11 लीटर का  कैपेसिटी दिया जा रहा है। 

Yamaha RX100 माइलेज और स्पीड

यामाहा के इस बाइक के अंदर 100cc के इंजन के साथ आपको 40 KMPL का माइलेज दिया जा रहा है, जो अन्य बाइक की तुलना में काफी अच्छा है, और बात करें इसके स्पीड की तो इसके अंदर आपको 100 किलोमीटर प्रति घंटा की मैक्सिमम स्पीड दी गई है, इस बाइक को कोई भी मिडिल क्लास आदमी आसानी से खरीद कर सकता है और कम बजट में एक बेहतरीन बाइक का सकता है।

Yamaha RX100 की कीमत

अब हम इस शानदार फीचर और जबरदस्त लुक वाला बाइक का कीमत से जुड़ी सभी जानकारी देने वाला हूँ,अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते है,तब आप इस बाइक को इंडियन मार्किट में इसका कीमत करीब 1,30,000 रखा गया है,यदि आप इस बाइक को EMI पर खरीदना चाहते है,तब आप अपने नजदित शो रूम जाकर एक बार जरूर पता करे।

TheAutowallah.com

Related News

Leave a Comment