KTM RC 125 मार्केट में केटीएम ने अपना दबदबा बना लिया है, केटीएम जल्द ही अपना नया स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च कर दिया है जिसमें आपको दमदार इंजन के साथ बेहतरीन माइलेज भी देखने को मिल रहा है और साथ ही इसका बॉडी डिजाइन लोगों को काफी पसंद आ रहा है, KTM RC 125 सारे फीचर्स की जानकारी आपको नीचे दी जा रही है, ताकि आप आसानी से बाइक को खरीद पाए
KTM RC 125 का फीचर्स
KTM RC 125 मैं आपको बॉडी डिजाइन के रूप में नए हेडलैंप का इस्तेमाल किया गया है तथा RCC 200 में LED सेटअप है जबकि KTM RC 125 मैं आपको हैलोजन सेटअप दिया गया है और साथही इसमें आपको डाटा टाइम रनिंग लाइट्स भी दी गई है जो कि तेल लाइट से अलग होती है, इस बाइक में मुख्य रूप से एक नए फीचर्स दिया गया है जो की एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का इस्तेमाल किया गया है।
KTM RC 125 का एडवांस फीचर्स
स्पोर्ट्स बाइक का वजन 150 किलोग्राम का है, इस बाइक के अंदर आपको 13.60 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी दिया गया है जो की लॉन्ग ड्राइव के लिए काफी अच्छा है, इसके अंदर आपको ट्यूबलेस टायर दिया गया है जिसके साथ आपको इसमें फ्रंट एवं रेयर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं,
इसमें आपको सभी इंस्ट्रूमेंट डिजिटल दिए गए हैं,वही साइड स्टैंड अलार्म जैसी सुविधाएं भी इसमें देखने को मिलती है तथा तगड़े लोक के साथ मार्केट में इसे पेश कर दिया गया है और सबसे बेहतरीन इसमें सेफ्टी के लिए स्विचेबल abs, लेडीज टर्न सिग्नल और रेडियल टायर्स भी दिए गए हैं, इसके अंदर आपको 6 मैन्युअल गियर दिए गए हैं।
KTM RC 125 का इंजन और पावर
केटीएम की स्पोर्ट्स बाइक में आपको 199.5 सीसी का धमाकेदार इंजन दिया गया है जो आपके टॉप स्पीड को बढ़ाता है, इसके अंदर आपको 26 बीएचपी पावर पर 19.5 nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है,
KTM RC 125 का धांसू माइलेज और टॉप स्पीड
KTM RC 125 में आपको बेहतरीन माइलेज के रूप में 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दिया जा रहा है जिससे कि आपकी लॉन्ग ड्राइव में काफी मदद मिलेगी और आपका पैसा भी बचेगा इसमें आपको टॉप स्पीड के रूप में 120 किलोमीटर प्रति घंटा टॉप स्पीड देखने को मिलता है।
KTM RC 125 की कीमत
दोस्तों यदि आप KTM RC 125 को खरीदना चाहते हैं तो यह राज्यों के अनुसार दो ₹3000 काम ज्यादा हो सकता है किंतु मार्केट में ऑन रोड कैश इसका प्राइस 230000 रुपए रखा गया है।
KTM RC 125 का EMI कीमत
यदि आप KTM RC 125 कोई एमी पर लेना चाहते हैं तो ऑन रोड इसका प्राइस 11,973 रुपए पर देकर अपने घर ला सकते हैं, इसके बाद आपको हर महीने 8215 3 साल तक हर महीने भरना होगा