Honda SP 125 Price माइलेज के राजा कहे जाने वाला का कीमत हुआ कम जाने कितना कम हुआ

Honda SP 125 Price हेलो दोस्त अगर आप भी इस 2024 वर्ष में अगर आप एक बाइक लेने की सोच रहे है,तब आपको जानकारी के लिए बता दे आज हम आपके लिए बहुत ही शानदार लुक वाला बाइक लेके आया हूँ Honda SP 125 यह बाइक माइलेज का राजा के नाम से जाना जाता है,इसी के साथ इस बाइक में बहुत ही शानदार फीचर्स के साथ लुक भी बहुत अच्छा लगता है।

अगर आप भी इस Honda SP 125 बाइक लेने की सोच रहे है,और इस बाइक से जुड़ी आपको किसी भी प्रकार का फीचर्स नहीं मालूम है,तब आपको बता दे इस बाइक में आपको बहुत ही पावर फूल इंजन दिया गया है,इसी के साथ बाइक आपको बहुत ही अच्छा माइलेज दिया करती है,चलिए इसी के साथ इस बाइक से जुडी सभी जानकारी निचे दिया गया है।

Honda SP 125 पावरफूल इंजन और टॉप स्पीड

चलिए अब बात करते है,इंडियन मार्किट में धमाल मचा रखा Honda SP 125 नयी मॉडल का टॉप स्पीड के बारे में यह बाइक 118 km/h के रफ़्तार से यह बाइक टॉप स्पीड तक इस बाइक को चला सकते है,इसी के साथ इस बाइक में आपको 125cc का सिंगल सलेंडर एयर कोल्ड इंजन इंजन दिया गया है,जिससे यह बाइक 10.87 bhp की पावर और इसमें 10.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है,इस इंजन स्मूथ परफॉर्मेंस के साथ बेहतर माइलेज भी प्रदान करता है।

Honda SP 125 फीचर्स

हौंडा के इस नई मॉडल SP 125 में आपको PGM-FI फीचर्स के साथ इंडियन मार्किट में धमाल मचा रहा है,जिसका काम फ्यूल इफिशियंसी को बढ़ाना है,इसी के साथ इस फीचर्स से इंजन का लाइफ को बेहतर बनाना होता है,इसी के साथ इस बाइक में डिजिटल क्लस्टर और LED हेडलाइट जैसी इस बाइक में बहुत सारा एडवांस फीचर्स दिया गया है,जिससे इस बाइक को स्टाइलिश बनाती है,इसी के साथ इस बाइक को राइडर को ध्यान में रखते हुए भी यह फीचर्स दिया गया है।

Honda SP 125 कीमत

चलिए अब हम आपको Honda SP 125 सीसी बाइक का कीमत के बारे में जानकारी देने वाला हूँ,अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते है,और आपको इस बाइक का कीमत नहीं मालूम है,तब आपको बता दे इस बाइक का इंडियन मार्किट में ₹73,000 रुपए रखा गया है,इसी के साथ अगर आप इस बाइक को EMI पर लेना चाहते है,तब आप ₹ 5,258 डाउन पेमेंट करते है,तब आपको 36 Months आपको ₹3,607 प्रति माह देने होगा तब आप बाइक को खरीद सकते है।

Leave a Comment