अगर आपने JEE Main 2025 Session 2 का एग्जाम दिया है, तो यह आपके लिए अच्छी खबर है। NTA जल्द ही इसका रिजल्ट जारी कर सकता है। उम्मीद की जा रही है कि JEE Main का रिजल्ट 17 अप्रैल को घोषित किया जाएगा।
JEE Main 2025 Session 2 रिजल्ट कैसे चेक करें?
छात्र आसानी से नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं:
सबसे पहले JEE Main के रिजल्ट चेक करने की वेबसाइट पर जाएं –
रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
अब अपना Application Number और Date of Birth डालें।
फिर “Submit” बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद स्क्रीन पर आपका JEE Main Scorecard दिखाई देगा।
अब इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रखें।
Answer Key से कर सकते हैं अंदाजा
रिजल्ट से पहले जो छात्र अपने मार्क्स का अंदाजा लगाना चाहते हैं, वे Answer Key की मदद से अपना स्कोर अनुमानित कर सकते हैं।
पिछली बार 56 छात्रों ने बनाया था रिकॉर्ड
पिछले साल, JEE Main 2024 में 56 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल कर रिकॉर्ड बनाया था। यह जानकारी भी NTA ने ही दी थी।
JEE Main क्या है?
JEE Main एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जिसे NTA (National Testing Agency) हर साल आयोजित करता है। इस परीक्षा को पास करने वाले छात्रों को देश के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन मिलता है। यह परीक्षा केवल वही छात्र देते हैं जो इंजीनियरिंग में करियर बनाना चाहते हैं।
अगर आपने परीक्षा दी है तो 17 अप्रैल को रिजल्ट जरूर चेक करें। शुभकामनाएं!