Honda NX500 भारत में पहली बार होंडा की तरफ से एडवेंचर बाइक लांच होने जा रही है, जिसका लुक सभी स्पोर्ट्स बाइक से काफी बेहतरीन है, इस बाइक का इंतजार बाइक लवर बहुत समय से कर रहे हैं और साथ ही में आपको डैशिंग लुक के साथ दमदार इंजन और माइलेज देखने को मिलता है।
Honda NX500 सीधा रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 और KTM 390 को टक्कर देने वाली है क्योंकि इसमें मिलने वाले दमदार फीचर्स बाकी अन्य बाइक से और अलग बनाता है, भारत में इसकी बुकिंग शुरू हो गई है साथ ही यह एक AVD बाइक है जो दमदार फीचर्स के साथ आती है, इस स्पोर्ट्स बाइक की सारी फीचर्स की जानकारी आपको नीचे दी जा रही है जिसकी मदद से आपको इस बाइक को खरीदने में काफी मदद मिलेगी।
Honda NX500 का डिजाइन और फीचर्स
Honda Sp 160के अंदर आपको स्पोर्ट्स बाइक का लुक दिया गया है और साथ ही इसमें आपको फ्यूल टैंक मस्कुलर देखने को मिलता है, फीचर्स बात करें तो इसके अंदर आपको एक पिस्टन कैलीपर के साथ 240 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक दिया गया है,
इसके अंदर आपको डुएल चैनल ABS दिया गया है और साथ ही ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके अंदर आपको आगे की तरफ दो डिस्क ब्रेक दिया गया है तथा पीछे की तरफ सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है, इसके अंदर आपको डिजिटल एलईडी हेडलाइट दिया जा रहा है।
आपको 5 इंच का डिजिटल टीवीएफटी इंस्ट्रूमेंट दिया जा रहा है,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट के रूप में आपको ओडोमीटर, स्पीडोमीटर तथा फ्यूल टैंक इंडिकेटर,लो बैट्री इंडिकेटर तथा टाइम के लिए क्लॉक भी दिया गया है, इस बाइक का वजन 196 kg है और साथ ही इसमें आपको 6 मैन्युअल गियर दिए जा है।
Honda NX500 का इंजन और पावर
स्पोर्ट्स बाइक में आपको डैशिंग लुक के साथ 471 सीसी का बेहतरीन इंजन देखने को मिलता है, इसमें पावर के रूप में आपको 47 BHP का पॉवर generate करता है और 43 nm का टॉर्क जनरेट करता है और साथ ही इसके अंदर आपके स्मार्टफोन कनेक्टिविटी देखने को मिलती है।
Honda NX500 का माइलेज और टॉप स्पीड
Honda NX500 में आपको दमदार इंजन के के साथ ही आपको 28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी मिल जाता है जो एक स्पोर्ट्स बाइक के लिए काफी अच्छा माइलेज है, इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो इसमें आपको 182 किलोमीटर प्रति घंटे का टॉप स्पीड देखने को मिलता है जब तक का सबसे बेहतरीन टॉप स्पीड है।
Honda NX500 की कीमत
भारत में जल्द ही Honda NX500 की कीमत ₹500000 से हो सकती है तथा यदि आप इस बाइक को EMI पर खरीदना चाहते हैं तो इस बाइक का डाउन पेमेंट आपको 33,000 हजार रुपए देने होंगे तथा इसके बाद आपको हर महीने EMI का राशि 22 हजार रुपए का भुगतान करना होगा।